
रायपुर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में राज्य इकाई के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे.यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को यकीन दिलाया कि अब कांग्रेस में पैराशूट वाले नेता नहीं चलेंगे, बल्कि जमीन पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की ही पूछपरख होगी।
Read More
उन्होंने छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों से कहा कि आपने ये भवन बनाया है। इसमें आपका खून है पसीना है। आप आने वाले समय में इससे भी बड़ा भवन बनाने वाले हो। छत्तीसगढ़ के युवा महिलाओं के सपने पूरे करने आप निकलोगे। जैसे आपने ये भवन बनाया वैसे ही आपसे भरोसा है कि छत्तीसगढ़ के किसान, युवा, महिला, दलित छोटे दुकानदारों के लिए काम करने वाले हो। छत्तीसगढ़ की जनता, किसान आपकी ओर देख रहा है और सवाल पूछ रहा है।
